मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। पंडित राम कैलाश त्रिपाठी महिला महाविद्यालय सिरौंठी, मांडा में स्मार्टफोन का वितरण किया गया। स्मार्टफोन पाये छात्र, छात्राओं में काफी खुशी देखी गयी ।
रविवार को तकनीकी सशक्तिकरण योजना के तहत महाविद्यालय में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष मया शंकर त्रिपाठी ने सरस्वती पूजन से किया । महाविद्यालय के प्रबंधक संजय त्रिपाठी व पंडित राम कैलाश इंटर कॉलेज के प्रबंधक ह्रदय त्रिपाठी ने स्मार्टफोन वितरण किया । इस कार्यक्रम में प्राचार्य बाल कृष्ण शर्मा, प्रधानाचार्य श्याम सुंदर शुक्ला, आंचल शुक्ला, विद्या कांत उपाध्याय, प्रमोद गिरी, राजेश यादव सहित विद्यालय व महाविद्यालय के सभी कर्मचारी व शिक्षक मौजूद रहे । स्मार्टफोन पाकर छात्रों में काफी खुशी देखी गयी ।