मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। किशोर को सामने से एक अनियंत्रित बोलेरो ने टक्कर मारी, जिससे मौके पर ही किशोर की दर्दनाक मौत हो गयी । ग्रामीणों ने पीछा करके बोलेरो को पकड़ कर पुलिस को सौंपा । शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्ट मार्टम के लिए शहर भेजा ।
थाना क्षेत्र के दिघिया बाजार निवासी रमेश कुमार ने तहरीर दी कि शनिवार देर रात उनका बेटा विकास कुमार (17) औंता रिश्तेदारी से अपने घर दिघिया आ रहा था । दिघिया रेलवे फाटक के पास सामने से आ रही एक अनियंत्रित बोलेरो के टक्कर से किशोर की मौके पर ही मौत हो गयी । भाग रही बोलेरो को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ा और पुलिस के हवाले किया, लेकिन अंधकार और भीड़ का फायदा उठाकर चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहर भेजा। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा । रविवार सायं पोस्टमार्टम के बाद किशोर का अंतिम संस्कार किया गया।