Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

दोहरे हत्या से दहला सोरांव

SV News

लोहे की राड से वार कर प्रापर्टी डीलर की हत्या, सोरांव मे पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

एक ही दिन में सात हत्याओं से दहला प्रयागराज 

प्रयागराज (राजेश सिंह). प्रयागराज मे लोहे की राड से वार कर प्रापर्टी डीलर की हत्या कर दी गई और सोरांव मे पति ने पत्नी की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार सोरांव थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में महिला और प्रापर्टी डीलर की शुक्रवार देर रात हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने का आरोप मृतकों के घर वालों पर ही लगा है। मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। सोरांव थाना क्षेत्र के मलाक चौधरी गांव निवासी मुकेश सरोज ट्रक चालक है। शुक्रवार देर रात पत्नी निरंजन देवी 30 से उसका विवाद हो गया। आरोप है कि इस पर मुकेश ने निरंजन की पिटाई करते हुए उसके सिर में किसी नुकीली वस्तु को घोप दिया। मौके पर ही निरंजन देवी की मौत हो गई। मां की लाश देख बेटे सनी और निक्की चिल्लाने लगे तो आसपास के लोग घटनास्थल पहुंचे। बच्चों ने बताया कि मां की हत्या उनके पापा ने की है। कुछ ही देर में मृतका के मायके गधिना मऊआइमा से भी भाई व अन्य लोग पहुंचे। आरोप लगाया कि मुकेश का एक महिला से अवैध संबंध है। निरंजन देवी इसी का विरोध करती थी, जिस कारण उसकी हत्या की गई है। वहीं दूसरी तरफ बारी गांव निवासी रामबाबू 55 की हत्या कर दी गई। फाफामऊ थाना क्षेत्र के बारी गांव निवासी रामबाबू प्रापर्टी डीलिंग का काम करते थे। शुक्रवार को दिन में करीब 12 बजे किसी ने फोन करके जमीन दिखाने के लिए उसे बुलाया। रामबाबू घर से निकला और चतुरीपुर चौराहे पर पहुंचा। फोन करने वाला व्यक्ति यहां मौजूद था। उससे मुलाकात करने के बाद रामबाबू उसी के साथ कहीं चला गया। इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। देर रात तक घर वापस ना आने पर परिजन परेशान हो गए। रामबाबू का मोबाइल भी स्विच आफ बता रहा था, इसलिए घरवाले और डर गए। शनिवार सुबह घर वालों को पता चला कि बाहर सराय नाले के पास स्थित बाग में रामबाबू की लाश पड़ी है। सूचना पाते ही घरवाले मौके पर पहुंचे। सोरांव पुलिस भी घटनास्थल पहुंच गई। रामबाबू के सिर पर लोहे के राड प्रहार किया गया था। खून से सना राड पुलिस ने वही बगल से बरामद कर लिया। मृतक के परिजनों ने घर के ही एक सदस्य पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad