Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

हैवान पिता ने फावड़े से की सो रहे बेटे की हत्या, पत्नी को भी किया घायल

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह). कौशांबी मे एक हैवान पिता के द्वारा सो रहे बेटे की फावड़े काटकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. कौशांबी जनपद में सनसनीखेज घटना हुई। हैवान बने पिता ने अपने ही पुत्र को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं, पत्‍नी को भी जख्‍मी कर दिया। सिरफिरे पिता की आंखों में अंगार था। उसने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। सो रहे बेटे पर फावड़े से कई वार किए जिससे उसकी मौत हो गई। बेटे की चीख सुनकर बचाने पहुंची पत्‍नी को भी फावड़े मारकर जख्‍मी कर दिया। बहू के नींद से जागने व चिल्‍लाने के बाद आरोपित फरार हो गया। पिपरी के गौसपुर कटहुला गांव निवासी छेदीलाल पुत्र स्वर्गीय दक्खिनी के दिलीप कुमार, प्रदीप कुमार, संदीप कुमार, सर्वजीत कुमार व बब्लू समेत पांच बेटे हैं। सभी अलग-अलग अपने पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं। स्वजनों के मुताबिक सोमवार की शाम छेदीलाल पत्नी शकुंतरा देवी से किसी बात को लेकर झगड़ा कर रहे थे। विवाद के दौरान ही पत्नी को छेदीलाल ने पीट दिया। बीच बचाव करने पहुंचे तीसरे नंबर के बेटे संदीप कुमार (30) ने पिता को फटकार लगा दी। उसके बाद आसपास रहे लोगों ने विवाद शांत कराया तो मामला उस समय शांत हो गया। हालांकि अंदर ही अंदर छेदीलाल के मन में प्रतिशोध की ज्‍वाला भड़क रही थी। रात में छेदीलाल फावड़ा लेकर निकला। कुछ दूरी पर सो रहे बेटे संदीप की हत्या करने के लिए वह गया। घर के बाहर बने सूअर बाड़े के बाहर सोए हुए संदीप के ऊपर छेदीलाल ने फावड़े से वार किया। इससे संदीप चीखने-चिल्‍लाने लगा। उधर छेदीलाल को फावड़ा लेकर घर से निकलते देख उसकी पत्‍नी शकुंतरा देवी को शक हुआ। अनहोनी की आशंका में वह उसके पीछे-पीछे वहां पहुंची। उसने बेटे को बचाने का प्रयास किया तो उसे भी फावड़े से वार कर जख्‍मी कर दिया। चीख पुकार सुनकर छेदीलाल की बहू घर से बाहर निकली। वहां का माहौल देख वह चीखने-चिल्‍लाने लगी। इस पर छेदीलाल वहां से फरार हो गया। तब तक घर के अन्‍य सदस्‍यों के साथ ग्रामीण भी वहां पहुंचे ताे संदीप की मौत हो चुकी थी। वहीं गंभीर हालत में शकुंतरा देवी कराह रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शकुंतरा देवी को प्रयागराज के एसआरएन अस्‍पताल में भर्ती कराया। उधर पुलिस ने फरार आरोपित छेदीलाल को भी हिरासत में ले लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad