प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनापार के लेडियारी बाजार में गेंहू बेचने आए किसान की मौत हो गई। किसान की लू लगने से मौत की आंशका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है जिससे मौत का सही कारण स्पष्ट हो सके। किसान की मौत से परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार कोरांव तहसील के गांव पसना निवासी 40 वर्षीय राजेश सिंह रविवार को एक ट्रैक्टर गेंहू लेकर लेड़ियारी मंडी पहुंचे। रास्ते में धूप लगने के कारण उनका मुंह सूख रहा था। लेकिन गेंहू बेचने के लिए उनका नंबर आ गया तो तौल करा रहे थे। तभी प्यास लगने पर बोतल मे पानी लेकर पीने लगे। इसी दौरान उन्हें चक्कर आ गया तो वह अनाज के बोरे पर लेट गए। कुछ मिनट बाद वहां मौजूद लोग उन्हें आवाज देने लगे, लेकिन वह नहीं उठे। आसपास के लोगों ने आनन-फानन में नजदीकी क्लिनिक के निजी चिकित्सक को बुलाया। जब तक वह आए, किसान की मौत हो चुकी थी। रिश्तेदार ने इसकी जानकारी पत्नी रागनी सिंह को दी तो वह रोते बिलखते वहां पहुंची। काफी देर तक किसान का शव अनाज की बोरियों पर पड़ा रहा। राजेश के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी हैं। उसकी मौत से पत्नी और बच्चों के सामने मुसीबत टूट पड़ी है। रविवार को जबरदस्त गर्मी और लू की वजह से अनुमान है कि लू लगने से मौत हुई है। फिलहाल पोस्टमार्टम होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।