मऊआइमा, प्रयागराज (सुरेश मौर्य)। सिसई सिपाह स्थित कीर्तिमान गेस्ट हाउस में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का 53 वां जन्मदिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा केक काटते हुए एक दूसरे को केक खिलाकर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
वही बताया कि भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी और युवाओं के दिलों की धड़कन केशव प्रसाद मौर्य है । राजनीतिक चुनौतियों के बीच घिरे हुए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार में लगातार दूसरी बार उप मुख्यमंत्री पद की कुर्सी तो जरूर मिली है। इस मौके पर काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष श्रीमती निर्मला पासवान, मंडल अध्यक्ष शारदा प्रसाद शुक्ला, भूपेंद्र प्रताप सिंह, कुलदीप सोनी, बसंत लाल पटेल, विजय पटेल, जय प्रकाश पटेल, हर गोविंद पटेल, हरीश मौर्य ,संजय पटेल, संजय तिवारी, ब्लॉक प्रमुख सोरांव प्रदीप, आर बी पटेल, अंकित, अभिनव चौधरी समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।