Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

विद्युत स्पर्शाघात से बीड़ी कारीगर की मौत

sv news


कोरांव, प्रयागराज (सत्यम तिवारी)। थाना क्षेत्र कोरांव के गोबरी गांव में रविवार सुबह करेंट की चपेट में आने से एक बीड़ी व्यवसाई की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गोबरी गांव निवासी रयूब (42) पुत्र हैदर अली बीड़ी व्यवसाई था, जो तेंदू के पत्ती से बीड़ी बनाने के बाद उसे बेंचकर परिवार का भरण-पोषण करता था। शनिवार की रात को खाना खाने के बाद रयूब छत पर सो गया और रविवार सुबह जल्दी उठकर टीन शेड पर फैलाई गई पत्ती को बीड़ी बनाने हेतु समेटने लगा। उसे पता नहीं था कि टीन शेड में बिजली का करेंट दौड़ रहा है। कटे हुए तार की वजह से टीन शेड में बिजली का करेंट दौड़ रहा था और जैसे ही रयूब टीन शेड को पकड़ा तो वह करंट प्रवाहित टीन शेड से चिपक गया, परिजन जब तक कुछ समझते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद पत्नी रूखसाना बेगम समेत परिजनों में कोहराम मच गया और लोग दहाड़े मार कर रोने बिलखने लगे। मृतक नाबालिग दो बेटी नरगिस बानो, नाजिस बानो व नाबालिग एक बेटे आरिफ अली का पिता था जो बीड़ी बनाकर घर परिवार का बोझ ढोता था और रयूब की मौत के बाद तो अब परिवार के समक्ष गृहस्थी संचालन की बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। घटना की सूचना ग्राम प्रधान द्वारा इलाकाई पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कोरांव धीरेन्द्र कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच स्थलीय जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad