मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। मेजारोड मे विधायक बनने के बाद पहली बार मेजारोड किसी कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे भारतीय जनता पार्टी के विधायक पीयूष रंजन निषाद का व्यापार मंडल कार्यालय पर मौजूद भाजपा समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस दौरान पियूष रंजन निषाद ने कहा कि यह जीत मेरी नहीं थी तो समूचे करछना के अवाम की जीत थी। मेजा विधानसभा की जनता मेरे परिवार की तरह है मेरी जीत का श्रेय मेजा वासियों का भी उतना जाता है जितना अधिकार करछना की जनता का इसके बाद उनका काफिला आगे की ओर निकल गया। स्वागत के दौरान मेजारोड व्यापार मंडल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय, अमरेश तिवारी, विनय शुक्ला , मनीष तिवारी,मुन्ना पांडे, प्रकाश उपाध्याय, रमेश उपाध्याय, रामचंद्र माली सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।