वाराणसी (राजेश सिंह)। वाराणसी में नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई और एक लापता हो गया। भेलूपुर के प्रभुघाट के सामने गंगा में नाव पलटने से उसमें सवार छह लोग डूब गए। उसमें से दो लोगों को नाविकों ने बचा लिया जबकि तीन शव को एनडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला। स्थानीय और जल पुलिस, एनडीआरएफ के जवानों के साथ बचे एक युवक की तलाश में जुटी रही। वहीं तीन शव को बरामद करने के बाद विधिक कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जबकि राहत और बचाव कार्य की निगरानी वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में जारी है। लापता लोगों में टूंडला फिरोजाबाद के रहने वाले अनस (20 वर्ष), इमामुद्दीन (30 वर्ष), संजय (36 वर्ष) तथा नाव चालक भदैनी का रहने वाला नाविक सन्नी (24 वर्ष) है।
अभी तक केशव और पवन को बचाया जा सका है जो टूंडला के रहने वाले हैं। बताया जाता है कि सभी शराब के नशे में धुत थे। नाव पटलने का कारण नाव पर मस्ती करना बताया जा रहा है। वहीं, घटना के बाद घाट किनारे मौजूद लोगों ने बचाए गए केशव की जमकर धुनाई कर दी। दरअसल शराब के नशे में हुई इस दुर्घटना से स्थानीय लोग नाराज चल रहे हैं। टूंडला फिरोजाबाद का रहने वाला पवन निषाद राज घाट पर पिछले छह माह से चाय की दुकान चलाता है। उससे मिलने के लिए टूंडला फिरोजाबाद के रहने वाले पड़ोसी दोस्त जो कि मरुधर एक्सप्रेस में पेंट्रीकार का काम करते हैं। पवन से मिलने के लिए मोनू, पप्पू, केशव, अनस, इमामुद्दीन व संजय के साथ निषाद राजघाट पर पवन की चाय की दुकान पर पहुंचे। वहां सभी सन्नी नाविक से 200 रुपये में नाव बुक कर लिए। इसके बाद सभी नाव पर सवार होकर उस पार गए। उस पार सभी गंगा में स्नान किए। लौटते समय सभी नाव पर ही उछल कूद और मस्ती करने लगे। इस दौरान डगमगाने लगी और नाव गंगा की बीच धारा में पलट गई। सीओ भेलूपुर प्रवीण सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे।

