Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

उरुवा प्रधान संघ की बैठक में टीए को हटाने की मांग

sv news


मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)।
शनिवार को ब्लॉक उरुवा में प्रधान संघ  अध्यक्ष राजेश द्विवेदी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित किया गया। बैठक में कई प्रधानों ने शिरकत किया और अपनी अपनी समस्याओं को प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश द्विवेदी के सामने प्रस्तुत किया। संदीप मिश्रा ग्राम सभा पट्टीनाथराय ने अपनी समस्याओं को अवगत कराते हुए कहा कि मैं अपने टीए उदयवीर से बहुत परेशान हूं, हमने कई बार लिखित शिकायत भी किया लेकिन अभी तक हमारे गांव से हटाया नहीं गया।

sv news


 इसी तरह प्रधान प्रतिनिधि पकरी मिथिलेश पांडे और चौकी प्रधान फतेह बहादुर निषाद भी अपने टीए को बदलने की बात कही। चौकी प्रधान फतेह बहादुर ने अपनी समस्या को रखते हुए कहा कि हमारे यहां का रोजगार सेवक बिना हमसे पूछे, बिना हमारे जानकारी के नरेगा में काम कराता है। अध्यक्ष राजेश दुबे ने बीडीओ से मिलकर उपरोक्त गांव के टीए को तीनों गांव से बदलने को कहा। बीडीओ ने आश्वासन दिया कि इन तीनों गांव के टीए को बदल दिया जाएगा। 

इस उक्त मौके पर ग्राम प्रधान संदीप मिश्रा, फतेह बहादुर निषाद, विमलेश कुमार, प्रधान ब रवा, राम सागर, गोरेलाल, राम सिंह, खमानिया प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad