इसी तरह प्रधान प्रतिनिधि पकरी मिथिलेश पांडे और चौकी प्रधान फतेह बहादुर निषाद भी अपने टीए को बदलने की बात कही। चौकी प्रधान फतेह बहादुर ने अपनी समस्या को रखते हुए कहा कि हमारे यहां का रोजगार सेवक बिना हमसे पूछे, बिना हमारे जानकारी के नरेगा में काम कराता है। अध्यक्ष राजेश दुबे ने बीडीओ से मिलकर उपरोक्त गांव के टीए को तीनों गांव से बदलने को कहा। बीडीओ ने आश्वासन दिया कि इन तीनों गांव के टीए को बदल दिया जाएगा।
इस उक्त मौके पर ग्राम प्रधान संदीप मिश्रा, फतेह बहादुर निषाद, विमलेश कुमार, प्रधान ब रवा, राम सागर, गोरेलाल, राम सिंह, खमानिया प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे।