मेजारोड, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजारोड स्थित श्री सिद्ध हनुमान मानस मंदिर मे पूजा अर्चना कर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का जन्मदिन मनाया गया। बजरंगबली से प्रार्थना कर केशव की लंबी उम्र की कामना की गई। बता दें कि शनिवार को मेजारोड सिद्ध मानस मंदिर मे भाजपा के जिला संयोजक नमामि गंगे डॉ अमरेश तिवारी के नेतृत्व मे उत्तर प्रदेश के यश्वशी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के जन्मदिन पर पूजा अर्चना कर लम्बी उम्र की दुआ किया गया। जन्मदिन कार्यक्रम मे वरिष्ठ समाजसेवी नीरज तिवारी, अभिषेक बिलौजा, विनय शुक्ला, राजेश पाठक, राकेश पाठक, शिव उपाध्याय, दिनकर सहित कई भाजपाई उपस्थित रहे।