मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। मेजा के कठौली गांव के समीप दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर ट्रेन की ठोकर से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मांडा थाना क्षेत्र के सुरवां दलापुर गांव निवासी मुनक्का देवी (90) पत्नी स्वर्गीय राजकरन यादव अपने मायके कठौली आई थी। मंगलवार दोपहर डाउन लाइन रेलवे पटरी पर ट्रेन की ठोकर से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मामले की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे मेजारोड पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक सचिन देव वर्मा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया। घटना से परिवार मे कोहराम मच गया।