मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। विश्व तंबाकू निषेध दिवस नो टोबैको डे पर 16 यूपी बटालियन एनसीसी कैडेट ने जागरूकता रैली निकाली । इसमें शामिल कैसेट में समूचे बाजार में भ्रमण कर तंबाकू से होने वाले नुकसान की जानकारी दी।
मंगलवार को बद्रीनाथ तिवारी इंटर कॉलेज से एनसीसी बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप सिंह व प्रधानाचार्य दीपक कुमार पांडे के नेतृत्व में विश्व तंबाकू दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई। कैडेट स्लोगन लिखे पोस्टर लेकर चल रहे थे जिन पर तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों के प्रति सचेत किया गया था। एसोसिएट एनसीसी अधिकारी कुलदीप सिंह ने कैडेटो से संकल्प लिया कि वे तंबाकू का सेवन कदापि नहीं करेंगे और समाज ऐसे दूसरे लोगों को भी तंबाकू से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक करेंगे। प्रधानाचार्य दीपक पांडे ने तंबाकू से होने वाली बीमारियों को लेकर कैडेटों को जागरूक किया तथा उन्हें जीवन में तंबाकू न सेवन करने का संकल्प दिलाया। रैली मेजारोड बाजार मुख्य बाजार से पटेल चौराहा सहित समूचे बाजार में भ्रमण कर तंबाकू से होने वाली बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस दौरान दर्जनों एनसीसी के कैडेट मौजूद रहे।