मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के हुल्का गांव मे बांस की कोठ व लकड़ियों के ढेर में आग लग जाने से हड़कंप मच गया। सुचना पर पहुंचे फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार हुल्का गांव निवासी लल्ला शुक्ला के बांस के कोठ व लकड़ियों के ढेर मे रविवार की दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे हड़कंप मच गया। आग बुझाने मे जुटे ग्रामीणों ने देखा कि आग और फैल रही है तो तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। बिना समय गंवाए पंहुचे फायर सर्विस प्रभारी मेजा धर्मेन्द्र कुमार ने फायरकर्मियों के साथ घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।