Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

भीषण सड़क हादसा : मिनी ट्रक व एंबुलेंस की जबरदस्त टक्कर मे एक ही परिवार के छः लोगों समेत सात की दर्दनाक मौत

SV News

बरेली (राजेश सिंह)। लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर मंगलवार सुबह एंबुलेंस व मिनी ट्रक की भिडंत से सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना में चालक के अतिरिक्त एक ही परिवार के छह लोग थे. सभी एम्बुलेंस में सवार थे. घटना तब हुई जब एंंबुलेंस पीलीभीत के मरीज को लेकर दिल्ली से आ रही थी। हादसे की वजह जहां चालक को नींद आना बताई जा रही है, जिससे वह डिवाइडर से टकराने के बाद मिनी ट्रक में घुस गया। घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीट के जरिए शोक प्रकट करते हुए घायलों के समुचित उपचार कराए जाने के दिशा निर्देश दिए।

SV News

दिल्ली के एम्स से मरीज के भर्ती न हाेने पर पीलीभीत के मरीज को लेकर एंबुलेंस दिल्ली से वापस लाैट रही थी। जैसे ही एंबुलेंस चालक लखनऊ दिल्ली नेशनल हाइवे के शंका पुल पर पहुंचा तभी अचानक नींद आने से एंबुलेंस के चालक का संतुलन बिगड़ गया। लोगों के मुताबिक पहले एंबुलेंस डिवाइडर से टकराई इसके बाद खड़े मिनी ट्र्रक से जा टकराई। घटना इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए।इसके साथ ही एंबुलेंस में मौजूद चालक सहित मरीजों ने मौंके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी जैसे ही सीओ मीरगंज राजकुमार मिश्रा को मिली वह तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना हो गए।वहां पहुंचने पर उन्हें पहले से ही थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस मौजूद मिली।जिसके बाद सीओ राजकुमार मिश्रा ने सात लोगों की मौत होने की जानकारी तत्काल एसएसपी सहित अन्य आला अफसरों को दी।जिसके बाद डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी रोहित सजवाण सहित अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।इसके पूर्व ही घटना में घायलों को अस्पताल भेजा जा चुका था।आलाअफसरों ने मौके का निरीक्षण कर घटना का अपडेट तत्काल शासन को दिया। 


कटर से काटकर निकाले एंबुलेंस में फंसे चालक सहित मरीज व परिजनाें के शव

जरा सी लापरवाही से लखनऊ दिल्ली हाइवे पर एक झटके में काल के गाल में समाए चालक सहित मरीजों के शवों को एंबुलेंस काटकर बाहर निकाला गया। दिल्ली लखनऊ हाईवे के शंका पुल पर जब हुई दुर्घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो वह मौंके पर पहुंची।जहां पुलिस ने एंबुलेंस में चालक सहित अन्य लोगों के शवों को फंसे देखा। जिसके बाद पुलिस ने मामले की सूचना आला अफसरों काे दी। इसके बाद पुलिस ने कटर से एंबुलेंस काटकर शवों को बाहर निकाला। इसके साथ ही पुलिस ने सभी के शवों काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।यहां घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मची हुई है। पीलीभीत के बिलसंडा के पहाड़गंज निवासी खुर्शीद अपनी बीमार पत्नी समीरन को लेकर एम्स गए थे। जिन्हे 305/2022 को भर्ती कराया जाना था भर्ती न होने पर रात्रि मे वापस लेकर आ रहे थे तभी 6.25 बजे के आसपास शंका पुल के पास दुर्घटना घटी। दुर्घटना में खुर्शीद, पत्नी, बेटा, बहन, रिश्तेदार जफर, नसरीन और बरेली के भोजपुरा निवासी एम्बुलेंस चालक की मौत हो गई। घटना मे आरिफ पुत्र खुर्शीद नि० पहाडगंज थाना बिलसंडा जिला पीलीभीत, खुर्शीद पुत्र नदीब खाँ नि० पहाडगंज थाना बिलसंडा जिला पीलीभीत, समीरन बेगम पत्नी खुर्शीद नि० पहाडगंज थाना बिलसंडा जिला पीलीभीत (मरीज), सगीर बानो आरिफ की बुआ नि० परसुनगला थाना भोजीपुरा जिला बरेली, नशरीन पुत्री नईम खाँ नि० पदारतपुर थाना फरीदपुर जिला बरेली उम्र 19 वर्ष, मौ0 जफर पुत्र मौ० अकिल नि० पहाडगंज थाना बिलसंडा जिला पीलीभीत, एंबुलेंस चालक मृतक महेन्दी खाँ पुत्र सुबे खाँ नि० रमपुरा माफी थाना भोजीपुरा जिला बरेली की मौके पर ही मौत हो गई। 

SV News

सुबह पौने छह पर हुई अंतिम बात, आठ बजे इंस्पेक्टर ने उठाया फोन, मचा कोहराम

बरेली में सड़क हादसे में जान गंवाने वाले सभी एक ही परिवार के हैं। मृतक खुर्शीद के सबसे छोटे भाई मौलाना मोहम्मद शाकिर खान ने बताया कि खुर्शीद की पत्नी सगीरन को ब्लड कैंसर था। उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी। 23 मई को उन्हें दिखाने परिवार एम्स ले गया था।जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने 30 मई को भर्ती करने की तारीख दी थी। भर्ती कराने के लिए ही परिवार उन्हें एम्स लेकर गया हुआ था, जहां डाक्टरों ने हालत देखकर भर्ती करने से मना कर दिया। इसके बाद रात 1:00 बजे खुर्शीद पत्नी को लेकर वापस लेकर घर के लिए निकल लिए। ये जानकारी उन्हें आरिफ ने फाेन पर दी। मोहम्मद शाकिर खान के मुताबिक भतीजे आरिफ से रात 1:00 बजे इस बाबत बात हुई। सुबह 5:45 पर आरिफ से दोबारा बात हुई तो आरिफ ने मीरगंज होने की जानकारी दी। करीब एक घंटे में ही घर पहुंचने की बात कही। काफी लंबा वक्त बीत गया। फिर भी आरिफ जब घर नहीं पहुंचे तो मौलाना मोहम्मद शाकिर खान को चिंता हुई। 8:00 बजे उन्होंने आरिफ के नंबर पर फोन किया तो फोन फतेहगंज पश्चिमी चौकी इंचार्ज ने उठाया। घटना के बारे में जानकारी दी जिसके बाद परिवार सीधे जिला अस्पताल पहुंचा। मृतक में खुर्शीद के साथ उसका बेटा आरिफ, पत्नी सगीरन बेगम, खुर्शीद की बहन सगीर बानो, खुर्शीद का भतीजा मोहम्मद जफर, खुर्शीद की साली नसरीन व एंबुलेंस चालक मेहंदी का नाम शामिल है। चाक मेहंदी भी खुर्शीद के दूर का रिश्तेदार बताया जाता है। घटना के बाद से परिजनों और रिश्तेदारों के बीच काेहराम मचा हुआ है। इस घटना के बाद क्षेत्रीय लाेगाें में भी शाेक का माहाैल है। क्षेत्र में सन्नाटा पसरा है हर कोई घटना सुनकर दंग है। परिवार के लोगों मे चीख पुकार मचा हुआ है। घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad