मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर 30 मई सोमवार को सभी पत्रकार संगठनों की एक सयुक्त संगोष्ठी श्री बद्रीनाथ तिवारी इंटर कॉलेज मेजारोड मे पुर्वान्ह 11 बजे से आयोजित की गयी है। उक्त जानकारी देते हुए संगोष्ठी के संयोजक गजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि संगोष्ठी का विषय "भारतीय पत्रकारिता, मिशन अथवा व्यवसाय" पर विचार व्यक्त करने वाले विद्वान, पत्रकार, कवि, लेखक व साहित्यकारो के सारगर्भित विचारो तथा अनुभवो से पत्रकारिता में प्रवेश करने वाले नवागत युवा पत्रकारों को मार्गदर्शन मिल सकेगा। श्री सिंह ने वर्तमान पत्रकारिता के गिरते स्तर पर चिन्ता व्यक्त करते हुए उसके गौरव गरिमा को प्रतिस्थापित करने हेतु सभी पत्रकार साथियों से संगोष्ठी मे सक्रिय सहभागिता करने की अपील की है।