मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मानवाधिकार परिषद युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष की कमान आदर्श पाण्डेय को सौंपी गई है। आदर्श ने संस्था के प्रति आभार जताया है। बता दें कि मेजा के शुक्लपुर गांव निवासी आदर्श पाण्डेय को मानवाधिकार परिषद युवा मोर्चा के उच्च पदाधिकारियों ने संगठन के प्रति लगाव को देखते हुए जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गई। आदर्श पाण्डेय ने कहा कि मानवाधिकार परिषद युवा मोर्चा का मैं आभार व्यक्त करता हूं और अपने पद का कर्तव्य, निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करते हुए मानवाधिकार परिषद को मजबूत और शक्तिशाली बनाने में अपना सहयोग करूंगा। जिससे कि हमारी मानवाधिकार परिषद मजबूत और शक्तिशाली बने और भविष्य में युवाओं का मार्गदर्शन करे। आदर्श पांडे ने जागरूक युवाओं से अपील की है कि समाज के कल्याण में अपना सहयोग दें जिससे कि मानवाधिकार परिषद का उद्देश्य पूरा हो सके।