लालापुर, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)।क्षेत्राधिकारी बारा विमल किशोर मिश्र के नेतृत्व में थानाध्यक्ष लालापुर शेर सिंह यादव मय टीम द्वारा शनिवार शाम को यातायात नियमों का सही रूप से पालन कराने के लिए थाना क्षेत्र के लालापुर चौराहा, प्रतापपुर तिराहे, अमिलिया मेला, मानपुर चौराहा व चिल्ला तिराहा आदि स्थानों पर गस्त कर चेकिंग अभियान चलाया गया l चेकिंग अभियान में दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन, बिना नंबर प्लेट, विकृत नंबर प्लेट, वाले मोटरसाइकिल, पल्सर/अपाचे सहित तमाम संदिग्ध व्यक्ति वस्तु को चेक किया गया l और इसी क्रम में एंटी रोमियो टीम थाना लालापुर द्वारा भीड़ भाड़ वालों स्थानों पर मेला बाजारों स्कूलों सहित तमाम महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान तथा हेल्पलाइन नंबरो आदि की जानकारी दी गई l इसके अलावा थानाध्यक्ष लालापुर शेर सिंह यादव ने लोगों से अपील किया कि क्षेत्र में लोग अशांति न फैलायें थाना क्षेत्र में भीड़ भाड़ वाले स्थानों बैंकों के आस-पास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति /वस्तु दिखायी दे तो पुलिस को तत्काल सूचित करें l
इस सघन जांच के दौरान उप निरीक्षक कुलदीप उपाध्याय उप निरीक्षक आशुतोष कुमार तिवारी उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार यादव उप निरीक्षक चन्दिका यादव सहित तमाम पुलिस बल गस्त एवं चेकिंग के समय मौजूद रहे।