Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

सैकड़ों भूमिहीन लोगों को पट्टा दिलाए जाने को लेकर सौपा पत्र

SV News

डाला, सोनभद्र (किशन पाण्डेय)। नगर पंचायत अन्तर्गत धौठाटोला मे निवास रत सैकड़ों भूमिहीन लोगों को पट्टा दिलाए जाने की मांग को लेकर डाला मंडल उपाध्यक्ष मनीष तिवारी ने सदर विधायक भूपेश चौबे को पत्रक सौपां। श्री तिवारी ने बताया की धौठाटोला बस्ती में लगभग 250 परिवार अपने स्थाई मकान में ढाई दशको से निवास रह रहे हैं और विभिन्न तरीको से मजदूरी करके अपने जीवीकोर्पोजन चला रहे हैं। इन टोला वासियों के पास रहने के सरकारी सुविधाएं का संपूर्ण लाभ मिल रहा है, लेकिन बस्ती निवासियों के पास सभी सुविधा के बावजूद भूमिहीन बने हुए हैं। बस्ती के भूखंड पर आजतक पट्टा नहीं हो पाया है । जिससे चलते निवासरत लोगो को परशानियों का समाना करना पड़ रहा है। वही दूसरी तरफ पत्रक मिलते ही डाला नगर पंचायत अन्तर्गत धौठाटोला में निवासरत लोगों को पट्टा दिए जाने के मामले में पत्र लिखकर जिलाधिकारी को अवगत कराया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad