पंचायत की अपनी धार्मिक, सांस्कृतिक व राजनीतिक है पहचान
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
ब्लाक मुख्यालय मेजा से 5 किलोमीटर पूरब स्थित ग्राम पंचायत मेंडरा विकास की ओर अग्रसर है। पंचायत की अपनी धार्मिक, सांस्कृतिक व राजनीतिक पहचान भी है। ग्राम प्रधान रामधारी बिंद ने बताया कि पंचायत में नाला व सड़कों का निर्माण होने से ग्रामीणों को लाभ हो रहा है। रोशनी की भी व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि पिछले 70 सालों में अब तक जो काम नहीं हो पाया वह 7 माह में हो गया है।श्री बिंद ने कहा कि अगले 5 वर्षो में गांव का चहुमुखी विकास कर ब्लाक में आदर्श ग्राम पंचायत की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दूंगा।ग्राम पंचायत में अब तक 85 मीटर और लगभग 55 मीटर की पक्की नाली, बुड्ढी मैया पर एक हैंडपंप,लगभग 4 किमी तक मिट्टी का कार्य,3 सौ मीटर इंटरलॉकिंग सड़क के अलावा नाले पर पुलिया का निर्माण जारी है।इसके अलावा कई प्रस्ताव पास किए गए हैं जो आने वाले समय में पूरा किया जाएगा।प्रधान ने बताया कि आने वाले समय में पंचायत में सड़कों का जाल बिछ जाएगा।उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत की अपनी पहचान है। पंचायत में 2 आंगनबाड़ी केंद्र,2 आशा बहु, ग्राम बेरोजगार सेवक और ग्राम एकाउंटेंट है।उनके समय में किसी से भी कोई विवाद नही हुआ है।इस गांव में कई देवी-देवताओं का मंदिर है। पंचायत में लगभग 90 प्रतिशत शिक्षित और सौ प्रतिशत साक्षर हैं।प्रधान ने कहा कि शासन प्रशासन के सहयोग से विकास की गंगा बहाते हुए पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने का पूरा प्रयास करूंगा।उन्होंने यह भी बताया कि पंचायत में विवाद रहित हर तरह से अमन चैन है।जिसके बदौलत विकास का काम अग्रसर हो रहा है।पंचायत के लोग विकास के नाम पर विवाद को दर किनार कर पूरा सहयोग कर रहे हैं।प्रधान ने कहा कि पूरी ईमानदारी से किए जा रहा काम धरातल पर दिखाई दे रहा है,जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।