लखनऊ (राजेश सिंह)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को स्वतंत्रता सेनानी 'वीर सावरकर' पुस्तक का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए वीर सावरकर के योगदान को कभी मिटाया नहीं जा सकेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को वीर सावरकर की जयंती पर ट्वीट कर कहा कि स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर जी का सम्पूर्ण जीवन माँ भारती की आराधना व राष्ट्रवाद के प्रसार में समर्पित रहा।आज उनकी जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक कोटिशः नमन! उनके प्रखर राष्ट्रवादी विचार हर पीढ़ी को राष्ट्र आराधना हेतु प्रेरित करते रहेंगे।