मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 76 के मेजारोड ओवरब्रिज के ऊपर दो बाइकों की भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को हॉस्पिटल में इलाज हेतु दाखिल कराया।
मिली जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र कुमार निवासी जगदीशपुर करछना पत्नी बंदना को लेकर ससुराल परसिधिया कोरांव से घर वापस जा रहा था। जैसे ही दोनों राष्ट्रीय राजमार्ग 76 के मेजारोड बाजार के समीप ओबर ब्रिज पर पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर लगने से बाइक सवार पति पत्नी तथा दूसरा बाइक सवार घायल हो गया। वही मौका देख दूसरा बाइक सवार भागने में सफल रहा। सूचना पर मेजारोड चौकी के उप निरीक्षक सचिन देव वर्मा हेड कांस्टेबल शाहिद खान घटनास्थल पर पहुंच आनन-फानन में घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में दाखिल कराया।