प्रयागराज (राजेश शुक्ला/राजेश सिंह)। लर्निंग लाइसेंस के लिए अब दौड़-धूप नहीं करनी होगी। आप घर बैठे लर्निंक लाइसेंस बनवा सकते हैं। यही नहीं फोटो खिंचवाने और सत्यापन के लिए भी आवेदनकर्ता को संभागीय परिवहन विभाग जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आरटीओ कार्यालय द्वारा शनिवार से लर्निंग लाइसेंस के लिए आनस्पाट कोटा बंद कर दिया गया है।
पहले लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के बाद टेस्ट के लिए स्लाट दिया जाता था। आमतौर पर टेस्ट स्लाट आवेदन की तारीख से करीब तीन माह बाद ही मिलता था। प्रयागराज में आफलाइन परीक्षा देने के लिए आवेदन करने वाले लोगों को नैनी स्थित कार्यालय पर जाना पड़ता था, लेकिन अब नई व्यवस्था के तहत आवेदकों को राहत मिलेगी। अब उनको न भागदौड़ करनी होगी और न ही अधिक समय लगेगा। आवेदन करने के कुछ घंटे बाद ही घर बैठे-बैठे उनको आनलाइन परीक्षा देनी होगी। इसमें पास होते ही लर्निंग लाइसेंस बन जाएगा।