मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़)। दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग के मेजा रोड रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक करंट चपेट में आकर झुलस गया।
बता दें कि रविवार सुबह मेजा रोड रेलवे स्टेशन पर मुंबई मोहम्मद रूसैल निवासी पसना मुंबई जनता ट्रेन पकड़ने के पहुंचा था जैसे ही युवक स्टेशन पर पहुंचा तो प्लेटफार्म संख्या 4 के अप लाइन की लूप लाइन पटरी पर डीजल वैगन आर ट्रेन खड़ी थी। युक्त युवक टैंकर पर बनी सीढ़ियों से चढ़कर रेलवे पटरी को पार करना चाहा तभी वह हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झूलस गया आनन-फानन में मौजूद लोग उसे नजदीक के निजी हॉस्पिटल में ले गए जहां डाक्टरों ने उसे जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया घटना से रेलवे स्टेशन पर हड़कंप की स्थिति बनी रही।