Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पंचांग 24 मई 2022: कोई भी कार्य करने से पहले जानें आज के पंचांग में शुभ मुहूर्त और अशुभ समय

 

sv news

suraj varta.in
आस्था धर्म डेस्क

आज मंगलवार 24 मई 2022 है। आज का पंचांग मुहूर्त हमारे हिन्दू धर्म में किसी भी विशेष कार्यक्रम को करने से पहले शुभ मुहूर्त देखा जाता हैं. आइये जानते हैं आचार्य पंडित प्रदीप दुबे से आज 24 मई 2022 के पंचांग के जरिए आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त व अशुभ समय...

*24 मई मंगलवार 2022*
ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष नवमी दिन -02:26 उपरांत दशमी
श्री शुभ संवत-2079,शाके-1944, हिजरी सन-1443-44
सूर्योदय-05:01
सूर्यास्त-06:32
सूर्योदय कालीन नक्षत्र - पूर्वाभाद्रपद उपरांत उत्तराभाद्रपद ,योग-विष्कुम्भ ,करण-गर
सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य -वृष , चंद्रमा-कुंभ,मंगल-मीन ,बुध-वृष , गुरु-मीन,शुक्र-मीन ,शनि-कुंभ,राहु-
मेष,केतु-तुला

*चौघड़िया*
प्रातः:06:00 से 07:30 अमृत
प्रात:07:30 से 09:00 तक काल
प्रातः 09.00 से 10.30 तक शुभ
प्रातः10:30 से 12:00 रोग
दोपहरः 01.30 से 03.00 तक उद्वेग
शामः 03.00 से 04.30 तक चर
शामः 04.30 से 06.00 तक लाभ

*उपायः*
प्रतिदिन सुबह और शाम घर में संध्यावंदन के समय कर्पूर जरूर जलाएं।

*आराधनाः*
_“ऊँ जयन्ती मङ्गलाकाली भद्रकाली कपालिनी।दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते”।।_

*खरीदारी के लिए शुभ समयः*
शामः 04.30 से 06.00 तक अमृत।

*उपायः*
गुड़ खाकर पानी पीकर कार्य आरंभ करें।

*आराधनाः*
भगवान शंकर जी की आराधना करें।
राहु काल: 07.30 से 9:00 तक.
दिशाशूल-पूर्व एवं आग्नेय

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad