मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। तेज आंधी के चलते जगह जगह विद्युत पोल व तार गिर जाने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी । तिलकोत्सव व बारातों के पंडाल उखड़े, जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी ।
सोमवार सायं अचानक धूल भरी तेज आंधी से मांडा रोड विद्युत उपकेंद्र से संबंधित उमापुर फीडर के मिसिरताली गाँव में तीन विद्युत पोल व तार गिर गये । इसी तरह उमापुर गाँव में भी जगह जगह तार टूट जाने से आपूर्ति बाधित हो गयी । तेज आंधी के चलते जिन घरों में तिलकोत्सव या शादियां थीं, उनके तार भी उखड़ गये , जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। सायं छ बजे से मांडा खास सहित विभिन्न गांवों में बरसात भी हुई ।