प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में एक सिपाही के द्वारा ट्रेन में प्रतियोगी छात्रा से दोस्ती कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जिससे छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है। खुल्दाबाद में जीआरपी के सिपाही ने परीक्षा देने जा रही युवती से दुष्कर्म किया। पहले ट्रेन में उससे दोस्ती गांठ ली और फिर होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। युवती की शिकायत पर खुल्दाबाद थाने में आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है। 31 वर्षीय पीड़िता मूल रूप से बिहार की रहने वाली है। वह गाजियाबाद में रहकर प्राइवेट नौकरी करती है। उसने पुलिस को बताया कि सात मई को वह परीक्षा देने के लिए कालका एक्सप्रेस से बिहार जा रही थी। उसके पास टिकट नहीं था। इसी दौरान ट्रेन में उसे एस्कॉर्ट ड्यूटी पर तैनात जीआरपी का सिपाही ललित कुमार मिला। आरोप है कि उसने उससे कहा कि वह उसे सुरक्षित पहुंचवा देगा और टिकट के लिए उसे कोई परेशान भी नहीं करेगा। ट्रेन के प्रयागराज जंक्शन पहुंचने पर वह झांसा देकर उसे अपने साथ अटाला स्थित एक होटल में ले गया और फिर वहां उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। घटना के बाद युवती किसी तरह जंक्शन पहुंची और फिर दूसरी ट्रेन में बैठकर परीक्षा देने चली गई। परीक्षा देने के बाद 12 मई को वह शहर लौटी और मामले की लिखित शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया। खुल्दाबाद एसओ अनुराग शर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में जीआरपी व खुल्दाबाद पुलिस पहले रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी करते रहे। दरअसल युवती अपनी शिकायत लेकर जीआरपी थाने में पहुुंची थी लेकिन वहां उसे घंटों बैठाए रखा गया। मामला विभाग के ही सिपाही से जुड़ा था, ऐसे में इसे दबाने की कोशिश की जाती रही, लेकिन युवती के अड़े रहने पर आखिरकार घटना की जानकारी खुल्दाबाद पुलिस को दी गई। इसके बाद एफआईआर दर्ज हुई। उधर पुलिस ने बताया कि आरोपी सिपाही मूल रूप से फिरोजाबाद का रहने वाला है और वर्तमान में उसकी तैनाती अलीगढ़ जीआरपी में है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।