Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मिट्टी का टीला ढहने से दो महिलाओं की मौत, मचा कोहराम

SV News

प्रतापगढ़ (राजेश सिंह)। प्रतापगढ़ मे लिपाई पुताई के लिए मिट्टी खोदने गई महिलाओं की टीला ढहने से दबकर मौत हो गई। जिससे परिजनों मे कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ के मानिकपुर थाना क्षेत्र के मिरिया सलेमपुर गांव में रविवार सुबह घर में लिपाई-पोताई के लिए मिट्टी खोदते समय टीला ढहने से दो महिलाओं की दबकर मौत हो गई। गांव वालों ने उन्हें मिट्टी के ढेर से निकालकर अस्पताल पहुंचाया लेकिन डाक्टरों ने बताया कि उनकी सांस थम चुकी है। सुबह-सुबह इस अनहोनी से गांव में मातम पसरा जबकि पीड़ित परिवार के लोग रोते-बिलखते रहे। मिरिया सलेमपुर गांव निवासी 32 वर्षीय वंदना पत्नी अखिलेश और 45 वर्षीय निर्मला देवी पत्नी राम नरेश सरोज रविवार की सुबह गांव के बगल एक गडढे़ में मिटटी खोदने गई थीं। वे दोनों टीले के नीचे अंदर जाकर मिटटी खोद रही थीं तभी टीला भरभराकर ढह गया। दोनों महिलाएं मिट्टी के ढेर के नीचे दब गईं। कुछ दूर खडे़ लोगों की जब उस तरफ नजर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाया। गांव से तमाम लोग आ गए। मिट्टी हटाने पर वंदना और निर्मला बेसुध मिलीं। दोनों महिलाओं को निकालकर सीएचसी कुंडा पहुंचाया गया जहां डांक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत से गांव में लोग गमगीन हो गए जबकि वंदना और निर्मला के परिवार में चीख-पुकार मच गई। इन महिलाओं के बेटे-बेटियां और अन्य लोग रोने-कलपने लगे जिन्हें रिश्तेदारों ने संभालने और शांत कराने का प्रयास किया। इस हादसे की खबर पाकर मानिकपुर थाने की पुलिस भी पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू की। हालांकि परिवार और गांव के लोगों ने आग्रह किया कि पोस्टमार्टम नहीं कराया जाए ताकि वे अंतिम संस्कार कर सकें। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad