Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

ससुराल पत्नी को लेने गए युवक को सालों ने पीटा, पुलिस के साथ मिलकर किया मुंडा

SV News


कौशांबी (राजेश सिंह)। कौशांबी मे पत्नी को लेने ससुराल गए युवक को सालों ने पीट दिया और पुलिस के साथ मिलकर युवक को सिर मुंडवा देने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार सैनी कोतवाली क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव में पत्नी को बुलाने गए युवक की साले ने अपने साथियों के साथ मिलकर जमकर पिटाई की। इस बारे में खबर पाकर आए पुलिसवालों के साथ मौजूद एक सिपाही ने भी युवक को पीटा। उसे कोतवाली ले जाया गया। आरोप है कि सिपाही ने साले की मदद से युवक के सिर के बाल मुड़वा दिए। इससे आहत युवक की मां ने सिपाही समेत बेटे के ससुरालियों के खिलाफ कोतवाली में शिकायत की है। एसपी कौशांबी ने कहा कि पेशबंदी में सिर मुड़ाने की बात कही जा रही है। त्रिलोकपुर निवासी गुलाब देवी पत्नी राममनोहर ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके बेटे रंजीत की शादी गांव की ही एक युवती से हुई थी। पैसों के हिसाब को लेकर दिन दो पहले पति-पत्नी में झगड़ा हो गया था। इसके बाद तैश में आकर पत्नी मायके चली गई। रंजीत शनिवार की शाम पत्नी को बुलाने के लिए पहुंचा तो साले और उसके दो साथियों ने गाली-गलौज करते हुए रंजीत को पीटा और धमकाया। फिर सैनी कोतवाली पुलिस से झूठी शिकायत कर दी। पुलिस रंजीत को पकड़ कर थाने ले गई। गुलाब देवी का आरोप है कि एक सिपाही ने कोतवाली में ही साले की मदद से रंजीत के सिर के बाल मुड़वा दिए। इसके बाद उसके खिलाफ कार्रवाई भी की। मां ने सिपाही और ससुरालियों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए तहरीर दी है। एसपी ने भी मामले की जानकारी ली। एसपी कौशांबी ने कहा कि पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची थी। युवक नशेड़ी किस्म का है। तहरीर मिलने पर उसके खिलाफ 151 की कार्रवाई की गई थी। सिर के बाल मुड़वाने वाला आरोप निराधार और पेशबंदी भरा है। फिलहाल जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad