प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज मे दो उपनिरीक्षकों पर लापरवाही करने पर गाज गिर गई। जिसको एसएसपी अजय कुमार ने निलंबित कर दिया। थाने पर आए हुए मामलों में ढुलमुल रवैया और लापरवाही अपनाने और समय से कड़ी कार्यवाही ना करने के आरोप मे फाफामऊ थाने के दरोगा संजय सिंह यादव व दरोगा मंगला सिंह यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। वहीं वर्तमान थाना प्रभारी आशीष सिंह, पूर्व थाना प्रभारी अनिल वर्मा, दो बीट आरक्षी/मुख्य आरक्षी के खिलाफ प्रारंभिक जाँच/विभागीय कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। एसएसपी अजय कुमार ने कहा कि किसी भी दोषी को क़तई बख़्शा नहीं जाएगा।