प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज मे ट्रक का चालान करने पर अधिकारी को धमकी मिलने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार खान अधिकारी राघवेंद्र सिंह को ट्रकों का चालान करने पर धमकी मिली है। कार सवार युवकों ने कहा कि सारी ट्रकें महबूब के नाम से चलती हैं। यहां पर किसी की हिम्मत नहीं हैं कि गाड़ियों का चालान कर दे। चालान खत्म नहीं किया तो तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी। खान अधिकारी ने ट्रकों के नंबर के आधार पर कर्नलगंज थाने में धमकी, फर्जीवाड़ा और कूटरचित करके पेपर तैयार करने का मामला दर्ज कराया है। फिलहाल संबंधित अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है।