मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। उ०प्र० शासन द्वारा संचालित सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत लाला लक्ष्मी नारायण डिग्री कॉलेज में सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की आख्या महाविद्यालय के संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉ० शिव प्रसाद विश्वकर्मा के सम्बोधन से हुआ। उन्होने छात्र / छात्राओं को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित सावधानियों से अवगत कराते हुए अपने उत्तरदायित्वों को निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष राजीव रत्न श्रीवास्तव द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम सभी छात्र/छात्राओं के साथ महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ महेन्द्र कुमार जायसवाल तथा महाविद्यालय के अन्य सभी सम्मानित सदस्य भी उपस्थित रहे।