प्रतापगढ़ (राजेश सिंह)। एसपी प्रतापगढ़ ने आपरेशन पाताल शुरू किया है जिसके जरिए अवैध हथियारों की बरामदगी की जाएगी। अवैध शस्त्र व फैक्ट्री की बरामदगी के लिए एसपी ने आपरेशन पाताल चलाया है। थानेदारों को हिदायत दी गई है कि अवैध शस्त्र के कारोबारी चाहे जहां छिपे हो, उन्हें हफ्ते भर में गिरफ्तार करके जेल भेंजे। अगर उनकी टीम ने गिरफ्तारी की तो संबंधित थानेदार पर कार्रवाई तय है। एसपी सतपाल अंतिल ने पूरे जिले में आपरेशन पाताल चलाया है। इस अभियान के तहत अवैध शस्त्र की तस्करी करने वाले और फैक्ट्री संचालित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का टार्गेट दिया गया। एसपी ने कहा कि इस कारोबार से जुड़े अपराधी चाहे जहां छिपे हो, उन्हें किसी भी हालत में सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए। इसके लिए उन्होंने थानाध्यक्षों को एक सप्ताह का समय दिया है। थानेदारों को टारगेट देने के अलावा एसपी ने अपनी टीम भी लगाई है। अगर उनकी टीम किसी भी थाने में अवैध शस्त्र की तस्करी करने या फैक्ट्री संचालित करने वाले की धरपकड़ करेगी तो उसे थानेदार पर गाज गिरनी तय है। एसपी के इस फरमान से थानेदारों में खलबली मची है। एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि अवैध शस्त्र की तस्करी करने वालों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया है। इसमें लापरवाही बरतने वाले थानेदारों पर कार्रवाई तय है।