मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। सड़क पर जा रही किशोरी के सिर पर बोरिंग पाइप गिरने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी । सूचना पर पहुँच इलाकाई पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहर भेजा । परिवार में मौत की खबर पहुंचते ही कोहराम छा उठा । मांडा थाना क्षेत्र के दोहथा गांव निवासी चंदन प्रजापति ने थाने में सूचना दी कि उनकी चचेरी बहन संजना पुत्री रमाशंकर प्रजापति (12) रविवार सायं लगभग छ बजे सड़क के किनारे से घर आ रही थी ।
भुलई पुत्र रैदास निवासी दोहथा के घर में बोर हो रहा था पाइप अचानक पाइप गिरने से उसके सिर पर चोट लगने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गयी है । सूचना पर इंस्पेक्टर मांडा अरुण कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच शव अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए शहर भेजा । संजना तीन बहन व एक भाई में सबसे छोटी थी तथा गाँव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा छ में पढ़ती थी । अचानक मौत से मां जीरावती सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।