प्रतापगढ़ (राजेश सिंह)। प्रतापगढ़ के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के नोही गांव की महिला ने चार दिन पहले पति की मौत के मामले में पड़ोस की महिला पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि पति का उस महिला से अवैध रिश्ता था। कोतवाली पुलिस ने लिखित शिकायत पर जांच शुरू की है। जौनपुर जिले के सुजानगंज की रहने वाली पुनीता की शादी आठ साल पहले महेंद्र निवासी नोही से हुई थी। 18 मई को सुबह नौ बजे महेंद्र की तबीयत अचानक खराब हो गई। प्रताप बहादुर अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इस बीच मायके में रही पुनीता ने पट्टी कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। आरोप लगाया कि उसके पति महेंद्र का पड़ोस में रहने वाली एक महिला से अवैध संबंध था। कई बार उसने पति को उस महिला से पीछा छुड़ाने के लिए प्रयास किया और उस महिला को समझाया, लेकिन इसका कोई उस पर असर नहीं पड़ा। चार दिन पहले जब वह मायके जा रही धमकी दी थी। उसी महिला ने जहर खिलाकर उसके पिता को मार डाला। कोतवाल नंदलाल ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच करके मुकदमा लिखा जाएगा। कोतवाली लालगंज के एक गांव की महिला के अनुसार सूरज वर्मा नाम के एक युवक ने उसकी बेटी के मोबाइल पर फोन करके अश्लील बातें कीं। उसकी बेटी ने जब दोबारा उसका फोन नहीं रिसीव किया तो उसने उनके एक रिश्तेदार की बेटी के वाट्सअप नंबर से अश्लील बातें लिखकर भेजीं। आरोपित ने यह धमकी दी कि मुलाकात न करने पर वह उसे अन्य इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करके बदनाम कर देगा। यही नहीं आरोपित ने उनकी बेटी के नाम से फर्जी आइडी बनाकर उस पर भी अभद्र बातें पोस्ट कीं। इससे उनके परिवार के लोग अनहोनी की आशंका से परेशान हैं। कोतवाल कमलेश पाल का कहना है कि मामले की जांच करके कारवाई की जाएगी।