प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के कोरांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भगवान भरोसे स्वास्थ्य विभाग चल रहा है। बता दें कि एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमे डिलीवरी कराने आईं दो प्रसूताएं सीएचसी के बाहर तड़प रही हैं लेकिन कोई डॉक्टर, नर्स व स्टाफ का बाहर नही आया और प्रसूताएं बाहर रास्ते की जमीन पर दर्द से कराह रही है।
उक्त विडियो मे साफ साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से प्रसूताएं जमीन पर कराह रही हैं लेकिन डाक्टरों को इसकी भनक तक नहीं है। वायरल विडियो प्रयागराज के कोरांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का बताया जा रहा है। एक तरफ जहां योगी सरकार स्वास्थ्य को लेकर सजग वह सतर्क होकर स्वास्थ्य विभाग को और मजबूत बनाने एवं हर मरीजों तक इलाज, दवाई का वादा कर रहे हैं, पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्री सभी सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं तो वहीं सीएचसी कोरांव मे मरीज तड़प रहे हैं। डिलीवरी कराने आई दो महिलाएं गेट के बाहर रास्ते पर लेटी हुई हैं। जो चर्चा का विषय बना हुआ है।