मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। मेजा थाना क्षेत्र के मेजारोड बाजार में अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार महिला को कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया। मिली जानकारी के अनुसार शना बानो (24) अपने पति साबिर अली तथा साथ में रहा मासूम बेटा बाबू, निवासी बरहा कला थाना मांडा बाइक से अपनी बहन के घर सराय इनायत दवा लेने के लिए जा रही थी।जैसे ही वह मेजारोड बाजार के सिरसा मार्ग के हनुमान मंदिर के समीप पहुंची ही थी कि सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दिया जिससे शना बानो बीच सड़क छिटककर जा गिरी और पिकअप चालक कुचलते हुए मौके से भाग निकला। जहां घटनास्थल पर ही सना की मौत हो गई तथा साथ में राम मासूम बेहोश हो गया तथा पति साबिर अली बाल-बाल बच गए आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से मासूम बेटे को हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी परिजनों को दिया घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया।