मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा क्षेत्र के गौरा चौकठा गांव के समीप अनियंत्रित स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार फेरीवाले की मौत हो गई। मृतक के बेटे ने मेजा कोतवाली में तहरीर देकर स्कार्पियो चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि मेजा थाना क्षेत्र के पट्टीनाथ राय गांव निवासी मैनू हमीद ने कोतवाली मे तहरीर देकर बताया कि उसके पिता मोहम्मद हमीद कबाड़ फेरी का कार्य करते हैं। वह बुधवार को दोपहर बाइक मे लगी ठेलिया से फेरी के कार्य के लिए घर से निकले थे। वापस लौटते समय वह दोपहर करीब एक बजे जैसे ही गौरा चौकठा गांव के पास गूंगे चक्की के समीप पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कार्पियो चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे मोहम्मद हमीद की मौके पर ही मौत हो गई और स्कार्पियो चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। पीड़ित मैनू हमीद ने मेजा कोतवाली मे तहरीर देकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने एवं स्कार्पियो चालक व मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।