मेजारोड, प्रयागराज (राजेश गौड़)। मेजा के सोरांव गांव में विद्युत फाल्ट को ठीक करने के दौरान संविदाकर्मी झुलस गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि शनिवार को सोरांव गांव (स्टेशन) में एलएनटी वर्क चलने के कारण दिन भर के लिए विद्युत सप्लाई रोकी गई थी, उसी सप्लाई को बहाल करने के लिए संविदाकर्मी पहुंचे थे। ट्रिप करने के बावजूद भी अचानक करंट उतर गया उस समय फ्यूज खोलकर जंफ़र बांधने का कार्य किया जा रहा था। उसी दौरान अचानक 11 हजार वोल्टेज का करंट उतर गया, जिसकी चपेट में आने से संविदाकर्मी मनीष कुमार पुत्र नंदलाल निवासी लेहड़ी झुलस गया। साथ में रहे सहयोगी सूरज कुमार ने नजदीकी निजी हॉस्पिटल में इलाज हेतु दाखिल कराया। घटना को लेकर बिजली संविदा कर्मियों में ऊहापोह की स्थिति बनी रही।