मांडाखास, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। रोस्टिंग के नाम पर कई बार की जा रही विद्युत कटौती से उमस भरी भीषण गर्मी में लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है । एक सप्ताह से चार घंटे भी सकुशल बिजली न मिल पाने से लोगों में विभागीय कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है ।
मांडा क्षेत्र के 69 ग्राम पंचायतों के 190 गांवों में विद्युत आपूर्ति हेतु मांडारोड, भारतगंज, हाटा, नेवढ़िया और सुरवांदलापुर में उपकेंद्र बनाये गये हैं। पिछले एक सप्ताह से विद्युत व्यवस्था पूरी तरह बेपटरी हो गयी है । रोस्टिंग के नाम पर कई बार बिजली काटी जाती है । 24 घंटे में चार घंटे भी लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है । बिजली न रहने पर पेयजल समूहों से बिजली की आपूर्ति नहीं नहीं हो पाती । भीषण गर्मी में हर वर्ग तो प्रभावित और परेशान है ही, उन परिवारों को विशेष परेशानी झेलनी पड़ती है, जिन घरों में शादियां या मांगलिक कार्यक्रम हैं। रात में बिजली नहीं मिल पाने से लोगों की नींद हराम हो गयी है , जिससे उपभोक्ताओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है । पूरी पूरी रात लोग रतजगा करने पर मजबूर हैं ।