मांडाखास, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। तांत्रिक क्रिया के नाम पर एक किशोरी को पहले करछना और फिर शहर ले जाकर दुष्कर्म करने के बाद गर्भवती हो जाने पर दवा दे दी, जिससे किशोरी की हालत बिगड़ गयी । बाद में शिकायत करने पर पांच लोगों ने गालियाँ देते हुए किशोरी को पीटा, मोबाइल छीना और जान से मारने की धमकी दी । किशोरी के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ बलबा, रेप, लूट, मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
थाना क्षेत्र के रुपपट्टी बेदौली गाँव निवासिनी एक किशोरी ने थाने में तहरीर दी कि साल भर पहले करछना थाना क्षेत्र के बरांव गाँव निवासी गणेश प्रसाद पाठक तांत्रिक क्रिया के लिए उसके घर आये और पूजा पाठ के लिए किशोरी को बरांव अपने घर ले जाकर दुष्कर्म करने के बाद प्रयागराज शहर के कीडगंज मोहल्ले में एक कमरे में ले जाकर वहाँ भी दुष्कर्म किया, जिससे किशोरी गर्भवती हो गयी । बाद में जब किशोरी ने तांत्रिक से गर्भवती होने की बात बताई, तो जबरन दवा खिला दी, जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी । ठीक कराने के नाम पर दोबारा कीडगंज ले जाकर तांत्रिक और इनके साथी सत्यम्, कृष्ण मुरारी अनुज तथा एक अज्ञात आरोपी ने किशोरी को गाली देते हुए पीटा, उसका मोबाइल छीना और जान से मारने की धमकी दी । तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।