प्रयागराज (राजेश सिंह)। अवैध शराब बेचने वाले को पुरामुफ्ती पुलिस ने गिरफ्तार कर कब्जे से अंग्रेजी शराब बरामद किया। बता दें कि थाना प्रभारी पुरामुफ्ती उपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व मे दरोगा विनय कुमार यादव ने थाना क्षेत्र से अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब बेचने वाले दिनेश कुमार शुक्ला पुत्र बलिकरन निवासी रैपुरा, थाना बरगढ़ चित्रकूट को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के कब्जे से 38 शीशी अंग्रेजी शराब व शराब बिक्री के 1750 रुपए बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।