Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

संचारी रोग नियंत्रण को लेकर ब्लॉक सभागार मे हुई बैठक

SV News

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। गुरुवार 30 जून को संचारी रोग नियंत्रण पर विकासखंड उरुवा के सभागार में एडीओ कोआपरेटिव प्रभारी खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। जिसमें एडीओ पंचायत, खंड प्रेरक, सचिव, प्रधान, सफाई कर्मी, पंचायत सहायक, डब्ल्यूएचओ, मॉनिटर, एडीओ कोआपरेटिव श्रीशंकर दुबे, एडीओ पंचायत सुदामा राम गावड़े उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रभारी खंड विकास अधिकारी द्वारा सभी को जानकारी दी गई की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए जनमानस को जागरूक करना है, एवं संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं और किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं किया जाए। इसी कड़ी में एडीओ पंचायत ने भी सभी सफाई कर्मियों से सफाई और दवा छिड़काव पर विस्तार से समझाया। अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर के दिशा निर्देशन में आरकेएसके ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की तरफ से संचारी रोग के बारे में बताया और उनसे होने वाले रोगों और उन से कैसे बचा जाए इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad