मांडाखास, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। प्लास्टिक मुक्त जन जागरूकता अभियान के दूसरे दिन नगर पंचायत भारतगंज के ईओ स्वतंत्र प्रताप सिंह की अगुवाई में एक जन जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली कार्यालय नगर पंचायत से गुरुवार दोपहर प्रारम्भ होकर बस स्टैण्ड होते हुए त्रिमुहानी पर समाप्त की गई। रैली में प्रतिबन्धित पाॅलीथीन स्लोगन वाले नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया गया । ईओ द्वारा पथ विक्रेताओं को प्लास्टिक के थैले के स्थान पर जूट अथवा कपड़े के थैले में सामान देने की अपील किया गया। इस अवसर पर ईओ स्वतंत्र प्रताप सिंह के अलावा जीत नारायण श्रीवास्तव, सभासद असरार अहमद खाॅ, जावेद अहमद, लियाकत अली, हरिशंकर, धर्मराज, चमन, जितेन्द्र केशरी, अब्दुल हक अंसारी के अलावा नगर पंचायत के सभी कर्मचारी व सफाई कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।