Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज : एसएसपी ने इंस्पेक्टर को छ: बार किया काल, फोन रिसीव न होने से एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज अजय कुमार ने इंस्पेक्टर को छ: बार काल किया लेकिन इंस्पेक्टर ने फोन रिसीव नहीं किया। जिससे नाराज एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया। सीयूजी नंबर पर फोन नहीं रिसीव करना प्रयागराज में झूंसी के थानेदार को भारी पड़ गया। शिकायत मिलने पर एसएसपी ने खुद झूंसी इंस्पेक्टर के सीयूजी नंबर पर एक के बाद एक छह बार एक दारोगा के फोन से कॉल की लेकिन घंटी बजती रही, फोन नहीं उठा। इसके बाद एसएसपी ने अपने नंबर से वीडियो कॉल किया और लापरवाही भरा जवाब मिलने पर झूंसी थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया। इस बाबत एसएसपी अजय कुमार पांडेय ने बताया कि आज गुरुवार दोपहर कार्यालय में जन सुनवाई के दौरान शिकायत मिली कि थाना प्रभारी झूंसी यशपाल सिंह न तो खुद सीयूजी फ़ोन उठाते हैं और ना ही ऐसी कोई व्यवस्था बनाए हैं कि कोई अन्य पुलिसकर्मी थाने के सीयूजी फ़ोन को अटेंड करे। इस बात को गंभीरता से लिया गया क्योंकि इस नंबर को जनता के लिए थानेदार को दिया गया है ताकि कोई जरूरत पर फोन कर मदद मांग सके। एसएसपी ने खुद जन शिकायत प्रकोष्ठ के एक दारोगा राम कुमार के फोन से झूंसी थाना प्रभारी के सीयूजी नंबर पर काल की लेकिन फोन उठा नहीं। एसएसपी ने कार्यालय में फरियादियों की सुनवाई करते के दौरान झूंसी थाना प्रभारी के सीयूजी नंबर पर लगातार पांच बार और कॉल कराई लेकिन एक बार भी रिसीव नहीं किया गया। इस पर एसएसपी नाराज हुए कि ऐसे में कोई भला झूंसी पुलिस से इमरजेंसी में कैसे मदद ले सकेगा। फिर एसएसपी ने अपने फोन से थाना प्रभारी झूंसी को वीडियो कॉल किया तो कॉल रिसीव कर लिया। एसएसपी ने सीयूजी फ़ोन ना उठाने का कारण पूछा तो झूंसी इंस्पेक्टर ने जवाब दिया कि वो नंबर सेव नहीं है इसलिए नहीं रिसीव किया। इस पर एसएसपी और भी खिन्न हुए कि सीयूजी नंबर तो इसलिए है कि उस पर कोई भी और कभी भी फोनकर पुलिस सहायता मांग सके लेकिन थाना प्रभारी ने लापरवाही भरा जवाब दे दिया। एसएसपी के मुताबिक, थाना प्रभारी द्वारा दिया गया यह ग़ैर ज़िम्मेदाराना जवाब उनके पदीय दायित्वों की अवहेलना और उनके कैज़ुअल व्यवहार को परिलक्षित करता है। यही नहीं उनके द्वारा प्रदर्शित यह व्यवहार उच्चाधिकारियों द्वारा दिए गए आदेशों और निर्देशों की स्पष्ट अवहेलना है। ऐसे में थाना प्रभारी झूंसी को लाइन हाजिर कर दिया गया। उनकी कार्यप्रणाली की जांच कराकर सत्यता के आधार पर अग्रिम एक्शन लिया जाएगा। फिलहाल एसएसपी अजय कुमार ने इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad