मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। सनातन संस्कार में दान या लोगों की सहयोग की परंपरा रही है। ऐसे ही लोगों की सहयोग की भावना पिरोए योगदान फाउंडेशन लगातार गरीब, असहाय, मजलूम, बहन बेटियों की शादी में योगदान कर रहा है जो क्षेत्रीय लोगों में चर्चा बना हुआ। योगदान फाउंडेशन के डायरेक्टर अनुज तिवारी अधियारी ने कहा कि मनुष्य रूप में हम सभी ने धरती पर जन्म लिया है,लेकिन सौभाग्य की बात तब होती है जब हम किसी की मदद करते हैं किसी की मदद करना ईश्वर सेवा तथा उसकी इबादत से बढ़कर।
गौरतलब हो कि अनुज तिवारी के पिछले एक महीने से क्षेत्र की गरीब,असहाय, बहन बेटियों की शादियों में मदद करते चले आ रहे हैं। गुरुवार को अनुज ने सोरांव गांव की उर्मिला केसरी जो विधवा है जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है और वह चाय बेचकर अपना जीवन यापन करती है अनुज ने बेटी की शादी के लिए अलमारी देकर मदद किया उसी क्रम में अनुज के द्वारा सोनाई गांव के उमाकांत तिवारी की बेटी की शादी में अलमारी सप्रेम भेंट किया। बता दें कि योगदान फाउंडेशन के डायरेक्टर अनुज तिवारी द्वारा किया जा रहा यह सहयोग उनके निजी कोष से किया जा रहा है। अनुज तिवारी की इस कार्यशैली को देख क्षेत्रीय लोगों में चर्चा चर्चा का विषय बना हुआ है।