प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व दो पुलिस थानों को एंबुलेंस की व्यवस्था मिली है। बता दें कि पांच साल से भी अधिक पुरानी एंबुलेंस बदलकर उसकी जगह रोगियों के लिए नई एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाएगी। इसकी शुरूआत स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार से कर दी। चंद्रशेखर आजाद पार्क गेट से सांसद केशरी देवी पटेल और मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नानक शरण ने पांच नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह एंबुलेंस सीएचसी कोरांव, मांडा व शंकरगढ़ के अलावा सोरांव और नवाबगंज पुलिस थानों में तैनात रहेगी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आने वाले समय में सात और नई एंबुलेंस आने वाली हैं जो अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात होंगी।