प्रयागराज (जितेन्द्र शुक्ला)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रयागराज में एक अलग नज़ारा देखने को मिला, सीता देवी नामक एक महिला अपने दो छोटे छोटे बच्चों के साथ अपने पति राजकुमार सोनी को न्याय दिलाने के लिए फरियाद लेकर आई थी, विगत चार पांच दिनों से फाफामऊ पुलिस आधी रात को शांतिपूरम् कॉलोनी फाफामऊ में स्थित महिला के घर पर जाकर प्रताड़ित कर रही है और महिला को शक है कि पुलिस हमारे पति राजकुमार सोनी को कहीं झूठे मुकदमें में फंसाकर जेल ना भेज दे। महिला का कहना है कि मेरे ससुर, देवर और देवरों के कुछ दोस्तों द्वारा मेरे पति को फर्जी तरीके से मुकदमे में फंसाना चाहते है, जबकि मेरा पति प्राईवेट सवारी गाड़ी चलाकर परिवार का पालन पोषण कर रहा है। सीता देवी अपने दोनों छोटे बच्चों को सम्भालते हुए लोगों से रोते हुए गोहार लगा रही थी की कोई है इस दुनिया में जो मेरे बेगुनाह पति को न्याय दिला दे, मैं माननीय न्यायालय व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से प्रार्थना करती हूँ कि मेरे पति का नार्को टेस्ट करा ले, जिससे सबको पता चल जाये कि मेरे पति बेगुनाह है, फिर रोते हुए बदहवास होकर एक प्रार्थना दिखाते हुए गुमसुम पुलिस कार्यालय में एक पेड़ के नीचे न्याय की आस लिये बैठ गई....
पति को न्याय दिलाने के लिए कप्तान के चौखट पर पहुंची सीता
गुरुवार, जून 02, 2022
0
Tags