नई दिल्ली। भारत ने विशाखापत्तन में आज तीसरा टी-20 मुकाबला जीतकर सीरीज में वापसी कर ली है. आज भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 48 रन से हरा दिया है. इस जीत के बाद ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम ने जबरदस्त वापसी की है. ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक जड़ा है.
*भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 48 रन से हराया*
टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टी-20 मुकाबले में 48 रन से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 180 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम 131 रन पर ही सिमट गयी. भारत के सलामी बल्लेबात रुतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने शानदार अर्धशतक जड़ा है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में वापसी कर ली है.