चंदौली (राजेश सिंह)। चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के गंगा पुल के पास बुधवार देर रात ट्रक सवार बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार किया गया जबकि दूसरा भाग निकला। पकड़े गए बदमाश के पैर में गोली लगी है। वहीं एसआई अभिनव भी घायल हो गए। चोरी के ट्रक में चोरी की स्कार्पियो और एटीएम काटने का सामान और कई राज्यों का नंबर प्लेट बरामद हुआ। सकलडीहा सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि बलुआ पुलिस की टीम बुधवार की रात को गश्त कर रही थी। बलुआ गंगा पुल के पास राजस्थान का नंबर लगा ट्रक आता दिखाई दिया।
पुलिस ने ट्रक को रुकने का इशारा किया तो उसमें बैठे बदमाशों ने टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी जवाब में गोली चलाई एक बदमाश घायल हो गया जबकि एक अन्य भाग निकला। ट्रक में स्कार्पियो लदी थी और एटीएम लूटने का सामान पड़ा था। पुलिस के अनुसार बदमाश एटीएम लूटने वाले गिरोह के सदस्य हैं। घायल बदमाश की पहचान अयूब खान(40 वर्ष),थाना सदर,अलवर,राजस्थान के रूप में हुई है। सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि बदमाश ने बताया कि वह एटीएम काटने वाले गिरोह का सदस्य है। उसका काम एटीएम को कटर से काटना है। पुलिस को चोरी का दस चक्का ट्रक, एक स्कार्पियो, कटर का सामान, गैस सिलिंडर, एक तमंचा, दो स्मार्ट फोन, एक डोंगल बरामद हुआ।